Joke 1:
एक कुंवारा लड़का – मैं दुनिया के हर कोने में गया हूं…
दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां मैं नहीं गया हूं!
तभी एक ताऊ बोले – कभी ससुराल गए हो क्या…?
बेचारा मुंह लटकाकर निकल लिया वहां से!
Joke 2:
पप्पू – शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं,
फिर भी प्रेम नहीं होता!
लेकिन मित्रता में अगर तीन गुण मिल गए तो
कुछ घंटों में ही अटूट प्रेम हो जाता है…!
गप्पू – कौन से तीन गुण?
पप्पू – मुर्गा, सिगरेट और दारू…!!!
Joke 3:
औरतों के दुख की
सबसे बड़ी वजह –
अपनी औलाद को
सुधारने के बजाय
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती हैं।
Joke 4:
पति (करवा चौथ की रात पत्नी से) – पूरा साल लड़ती रहती हो..
जब मैं इतना ही खराब हूं, तो
भगवान से अगले जन्म के लिए क्यों मांग रही हो..?
पत्नी (तुनक कर) – अच्छा बड़े सयाने हो..
इतना सुधारने के बाद किसी और को दे दूं..!!!
Joke 5:
दो आदमियों की बीवीयाँ मेले में खो गईं…..
जिसमे से एक हरियाणा से था और एक दिल्ली से….!
अपनी अपनी बीवी ढूंढते हुए वो आपस में मिले…..!
हरियाणा वाले ने दिल्ली वाले से पूछा- तुम्हारी वाली की पहचान….?
दिल्ली वाला बोला- 5’7″, गोरी, भूरी आँखें और पतली है….
स्लीवलेस पिंक टीशर्ट और लाल मिनी स्कर्ट पहने है…..!
तुम्हारी की क्या पहचान है..?
हरियाणा वाला- मेरे आली कै मार गोली, चाल तेरी ढूंढते है…!!
You may also like
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 8 शादीशुदा खिलाड़ियों को शामिल किया
साई सुदर्शन और करुण नायर को इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है
एयरपोर्ट के बाहर नजर आए रोहित शर्मा, Paps ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर पूछा सवाल- 'किधर गया?'
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने रायपुर दंत चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण
माजरा एस्ट्रोटर्फ मैदान में सुविधाओं की कमी पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले बिजली कनेक्शन से हो सकती है पानी की व्यवस्था